loader
तो इसलिए UP बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- राम मंदिर कभी भी नहीं रहा चुनावी मुद्दा

तो इसलिए UP बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- राम मंदिर कभी भी नहीं रहा चुनावी मुद्दा

August 11, 2018, 01:03 PM

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे विपक्ष की भी नींद उड़ गई। दरअसल, महेंद्र नाथ पांडेय ने बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले पार्टी का एजेंडा साफ करते हुए कहा कि राम मंदिर मुद्दा कभी भी बीजेपी का चुनावी मुद्दा नहीं रहा।

महेंद्र नाथ पांडेय ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव पर चर्चा की और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने 2014 में हमें आशीर्वाद दिया था। पार्टी का लक्ष्य तो साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 65 सीटें जीतने का था, लेकिन प्रदेश की जनता ने हमें 71 सीटें दीं। इसी को देखते हुए हमने इस बार 73 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

वहीं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का लक्ष्य 265 सीटों का था मगर प्रदेश की जनता ने हमें 325 सीटों पर जीत दिलाई। इसी के साथ पांडेय ने राम मंदिर मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि राम मंदिर कभी भी बीजेपी के चुनावी एजेंडे में नहीं रहा, बल्कि यह तो देशभर के करोड़ों लोगों के आस्था का विषय है। 

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।