loader
क्या लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं आने पर विपक्ष में बैठेगी भाजपा: कांग्रेस

क्या लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं आने पर विपक्ष में बैठेगी भाजपा: कांग्रेस

January 31, 2019, 01:50 PM

 गठबंधन सरकारों से प्रगति बाधित होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को उन पर पलटवार किया और कहा कि अगर उनकी नजर में गठबंधन सरकारें ठीक ढंग से काम नहीं करतीं तो भाजपा को बिहार, महाराष्ट्र और गोवा की सरकारों से अलग हो जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने यह भी सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री का आशय यह है कि आगाामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 272 से कम सीटें मिलती है तो वह विपक्ष में बैठेगी?पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि गठबंधन सरकारें सही ढंग से काम नहीं करतीं तो भाजपा बिहार, महाराष्ट्र और गोवा की सरकारों से अलग क्यों नहीं हो जाती? उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि गोवा, बिहार, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में जनादेश की चोरी करने की कोशिश के बाद उन्होंने सबक सीखा है।’ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा कि यह भी याद रखना चाहिए कि पिछले 15 वर्षों के दौरान सबसे खराब आर्थिक प्रगति भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के तहत रही है।

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।