loader
जानें, एक अच्छा पार्टनर चुनने के क्या हैं 7 तरीके

जानें, एक अच्छा पार्टनर चुनने के क्या हैं 7 तरीके

November 1, 2018, 12:34 PM

जिंदगी में खुशियां हमेशा बरकरार रहें, इसके लिए यह जरूरी है कि आप एक अच्छे पार्टनर को चुनें। यदि पार्टनर मन-मुताबिक हो और आपको समझने वाला हो तो मैरिड लाइफ बेहद खुशनुमा हो सकती है। जानें, एक पार्टनर चुनने में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान...

जिससे आसानी से हो सके बात 

आप जैसे ही हों जिसके शौक
ऐसे पार्टनर का चुनाव करना बेहतर होता है, जिसके ज्यादातर शौक आप जैसे ही हों। यह ध्यान रखें कि उनका हर शौक आप जैसा नहीं हो सकता, लेकिन ज्यादातर मैच करने पर संबंध अच्छे रह सकते हैं। रिलेशनशिप एक्सपर्ट सीमा हिंगोरानी कहती हैं, 'जब आप किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला लेने वाले हों तो यह ध्यान रखें कि उनके और आपके इंटरेस्ट कुछ हद तक एक जैसे हों। इससे आप बहुत से काम साथ में और पूरे इंजॉय के साथ करेंगे।' 

पार्टनर के इंटलेक्ट का भी रखें ध्यान
यदि आपका पार्टनर आपके मुकाबले करियर में बहुत पीछे हो या फिर ओवर-अचीवर हो तो यह शादी में एक संकट की तरह हो सकता है। 

स्टैंडर्ड में न हो बड़ा अंतर
शादी एक दिन के लिए नहीं होती। इसलिए यह जरूरी है कि आप पार्टनर और उनकी फैमिली के स्टैंडर्ड के मुकाबले खुद को भी परख लें। एक साथ जिंदगी गुजारने के लिए यह भी जरूरी है कि दोनों के परिवेश में बहुत अंतर न हो और परिवार भी कमोबेश एक जैसे स्टैंडर्ड के हों। 

जरूरी है एक-दूसरे का सम्मान
आप ऐसे किसी पार्टनर के साथ जिंदगी नहीं गुजार सकते, जिसके मन में आपके प्रति कोई सम्मान ही न हो। यह भी जरूरी है कि पार्टनर आपकी प्रायॉरिटी और अन्य चीजों का भी सम्मान करे। इसलिए ऐसे पार्टनर को चुनें, जो पूरी जिंदगी आपका सम्मान करे। 

एक-दूसरे पर भरोसा 
आज के दौर में जो सबसे जरूरी चीज है, वह है एक-दूसरे पर भरोसा करना। यदि आप एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं तो फिर आप सुखी वैवाहिक जिंदगी नहीं जी सकते। 

साथ में बिताएं वक्त 
एक जैसे शौक और रुचि होने के साथ ही यह भी जरूरी है कि पार्टनर के साथ आप ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं। वैवाहिक जिंदगी में यदि आप साथ में समय नहीं गुजारते हैं तो फिर खुशियां कम हो सकती हैं। 

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।