loader
कोरोना से डरा आंतकी संगठन आईएस, आंतकियों को आदेश यूरोप में प्रवेश ना करे

कोरोना से डरा आंतकी संगठन आईएस, आंतकियों को आदेश यूरोप में प्रवेश ना करे

March 15, 2020, 08:20 PM

दुनिया में खौफ फैलाने वाला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट फिलहाल खुद कोरोना वायरस से डरा हुआ है.इसके बाद आईएसआईएस ने अपने आतंकियों के लिए हेल्थ अडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें संक्रमित शख्स से दूर रहने, हाथ धोकर खाना खाने और यूरोप न जाने की सलाह दी गई है. चीन के बाद अब यूरोप कोरोना वायरस की चपेट में है. कोरोना से अबतक 5 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैंआंतकी संगठन से जारी संदेश में लिखा है,ऊपरवाले पर भरोसा रखें. खाने से पहले हाथ धोएं.संक्रमित शख्स से इसतरह भागे जैसे शेर को देखकर भागते हैं. आईएस के गढ़ इराक-सीरिया में फिलहाल कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. इराक में फिलहाल कोरोना के 79 मामले सामने आए हैं. वहीं सीरिया में इसका कोई केस नहीं है. लेकिन डर है कि यह वहां भी पहुंच सकता है. डब्ल्यूएचओ द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया है. इस वायरस के संक्रमण ने दुनियाभर के करीब 120 देशों और भूखंडों के करीब 1,33,970 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।