loader
राजस्थान में भी बढ़ी योगी आदित्यनाथ की डिमांड, ये है असली वजह

राजस्थान में भी बढ़ी योगी आदित्यनाथ की डिमांड, ये है असली वजह

December 1, 2018, 02:47 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उनके आक्रामक भाषणों के कारण राजस्थान के अधिकांश बीजेपी उम्मीदवारों के बीच योगी आदित्यनाथ की रैली की डिमांड काफी बढ़ गई है। खबर है कि सीएम वसुंधरा राजे भी चाहती हैं कि योगी आदित्यनाथ राज्य में अधिक से अधिक रैलियां और सभाएं करें।जिस प्रकार से योगी आदित्यनाथ को समर्थन मिल रहा है, कांग्रेस के लिए ये मुश्किल बढ़ने की बात हो सकती है। यूपी सीएम की रैलियां राजस्थान चुनाव में बीजेपी के लिए फायदे का सौदा साबित होती दिखाई दे रही हैं। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में वे लगातार सभाएं कर रहे हैं। बीजेपी की चुनावी रणनीति बनाने वाले भी योगी आदित्यनाथ की बढ़ती डिमांड देखकर अधिक से अधिक रैलियां आयोजित कराना चाहते हैं। लेकिन योगी आदित्यनाथ दिन में सभाओं को संबोधित करने के बाद लखनऊ वापस लौट जाते हैं।बीजेपी के घोषणापत्र में वादा किया गया है कि गुरु गोरखनाथ के सम्मान में एक मेमोरियल और लाइब्रेरी बनाई जाएगी। बीजेपी योगी आदित्यनाथ को ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल करती दिखाई दे रही है। उनकी अधिकांश रैलियां या तो मुस्लिमों की बड़ी आबादी वाले इलाकों में हो रही है या फिर नाथ पंथ बहुतायत वाले इलाकों में हो रही है। नाथ पंथ का विस्तार बीकानेर से लेकर बाड़मेर तक है। इसके अलावा वे कई जिलों में फैले हुए हैं। इन इलाकों में योगी आदित्यनाथ को भारी जनसमर्थन मिला है। नाथ पंथ से जुड़े लोग पश्चिमी राजस्थान में ठीक-ठाक संख्या में हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र में नाथ पंथ से जुड़े स्थलों का जीर्णोद्धार करने का वादा भी बीजेपी ने किया है।

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।