loader
अमित शाह ने का राहुल गांधी पर हमला, बोले- दिन में चुनाव जीतने के सपने देख रहे हैं

अमित शाह ने का राहुल गांधी पर हमला, बोले- दिन में चुनाव जीतने के सपने देख रहे हैं

December 1, 2018, 02:54 PM

राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती दिखाई दे रही है। इसी प्रकार एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान में सरकार बनाने का सपना आता है। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद चुनावी इतिहास देख लें राहुल गांधी, इनकी पार्टी को भारत के नक्शे पर दूरबीन लेकर ढूंढ़ना पड़े ऐसी स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा कि जब वे मंगलौर से लौट रहे थे, तब टीवी पर देखा कि राहुल गांधी कह रहे थे कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी। सपने देखने की आजादी सबको है लेकिन क्या कोई दिन में सपने देखता है? ये भी पढ़ें: तेलंगाना में सर्वे पर गरमाई सियासत, TRS ने की चुनाव आयोग से रोक लगाने की मांग शाह ने कहा, 'राहुल गांधी हमसे पूछते हैं कि हमने राजस्थान के लिए क्या किया, आप हमारा हिसाब मांगते हैं लेकिन आप फलौदी और लोहावट की जनता को हिसाब दीजिये कि आपकी चार-चार पीढ़ियों ने पिछले 60 साल में यहां क्या किया?' राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली वाली भाजपा है, तो दूसरी तरफ राहुल बाबा के नेतृत्व में ना नेता है, ना नीति है, ना सिद्धांत है, सत्ता का उपभोग करने वालों की टोली है।
 

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।