loader
अंतर्राष्ट्रीय काव्य दिवस पर डॉ सत्या होप टॉक को मिला लोकसाहित्य की गौरव मंजू नारायण का  आशीर्वाद

अंतर्राष्ट्रीय काव्य दिवस पर डॉ सत्या होप टॉक को मिला लोकसाहित्य की गौरव मंजू नारायण का आशीर्वाद

March 21, 2021, 09:53 PM

 काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर सत्य प्रकाश की पहल पर चल रहा साहित्य सम्मान कार्यक्रम, जिसमें 101 कवियों के माध्यम से समाज को नवचेतना देने का प्रयास होलिकोत्सव के रूप में किया जा रहा है और पिछले होली से अब होली तक चली इस 1 वर्ष की अनवरत महामारी काल में ऑनलाइन माध्यम से कार्यशालाओं का क्रियान्वयन किया गया,  आज अंतर्राष्ट्रीय काव्य दिवस के दिन लोक साहित्य की अनेकों विधाओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी विधा के द्वारा साहित्य को सम्मान दिलाने वाली प्रयागराज की आदर्श वधू आदरणीय मंजू नारायण जी का आशीर्वाद उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से मिला. आज के कार्यक्रम में 1 घंटे तक अनवरत काव्य पाठ के माध्यम से कजरी सोहर गारी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनेकों रचनाओं को प्रस्तुत कर मंजू जी ने चरित्र निर्माण पर नारी शक्ति का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी. उनके साथ क्षमा द्विवेदी तथा अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संचालित करने में हैं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. साहित्य सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत 14 से 28 मार्च के बीच अन्य कवियों मे रचना वशिष्ट जी ने वसंत और होली पर अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को बल दिया. आज के कार्यक्रम में विनीत मोहन जी, डॉ तरुणा माथुर, वर्षा अवस्थी, विजय नारायण सिंह शालिनी मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा व्यथित तथा कविता सक्सेना जी ने ऑनलाइन माध्यम से काव्य पाठ करके व्यक्तित्व विकास के इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बनाने की अभिलाषा व्यक्त की. कार्यक्रम में आदित्य सोनी जी ने भी अपनी प्रस्तुति देकर अनेकों ज्वलंत विषयों पर अपने विचार रखे. अगले 28 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रम में अन्य कवियों में अभी डॉ अंगद धारिया जी तथा आगरा के श्रेष्ठ काव्य शिरोमणि आदरणीय ओमपाल सिंह निडर जी भी आने की अपनी सहमति दे चुके हैं. शिक्षा के इस अभियान में 101 कवियों की संख्या पूरी करके एक 15 दिवस का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जा रही है. आओ अपने राम गढ़े नामक चरित्र निर्माण कार्यक्रम रामनवमी पर किया जाएगा इसकी सूचना भी वैज्ञानिक डॉ सत्यप्रकाश जी ने भेजी है. निश्चित ही इस तरह के कार्यक्रम समाज में व्यक्तित्व विकास और नव निर्माण की अनोखी पहल के रूप में निकले हैं.

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।