loader
भावी पीढी ही विश्व समाज की आधारशिला है- प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी

भावी पीढी ही विश्व समाज की आधारशिला है- प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी

January 24, 2022, 08:15 PM

लखनऊ, 24 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का वर्चुअल उद्घाटन आज प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि यह शैक्षिक समारोह छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि आज की भावी पीढ़ी ही विश्व समाज की आधारशिला है। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व है कि नई पीढ़ी को इस प्रकार शिक्षित व मार्गदर्शन प्रदान किया जाए जिससे आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस अवसर पर प्रख्यात समाज सेविका एवं पद्मश्री अवार्डी सुश्री जनक पाल्टा मैक्गिलन, अमेरिका की सुश्री दारा फेडमैन एवं रूस की सुश्री नीना गोन्चार्वा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विदित हो कि सी.एम.एस. द्वारा आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक महोत्सव में कुवैत, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्रों ने एक से बढ़कर रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं द्वारा अपनी  शैक्षिक एवं सृजनात्मक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया।इससे पहले, जूम वर्चुअल प्लेटफार्म पर स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व शान्ति प्रार्थना से ‘इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। ‘इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने सभी प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शैक्षिक समारोह छात्रों के मनोबल को बढ़ाने में अत्यन्त सफल साबित हुआ है।

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।