loader
मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

May 7, 2024, 07:25 PM

लखनऊ, 7 मई: आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2024 में 90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3791 मेधावी छात्रों को आज सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर श्री मिश्र ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी अभूतपूर्व सफलता हेतु पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इससे पहले, गणमान्य अतिथियों, मेधावी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने घोषणा की कि 99 प्रतिशत से 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाने वाले सी.एम.एस. के सभी 74 टॉपर छात्रों को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा।      

    इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में जो भी करने का निर्णय लें, उसे पूर्ण दृढ़-निश्चय के साथ करें और यह अवश्य सोचें कि देश व समाज के लिए क्या कर सकते हैं। सम्पूर्ण विकास हेतु हर क्षेत्र का अनुभव होना जरूरी है।मेधावी छात्र सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण मेधावी छात्रों के माता-पिता का सार्वजनिक सम्मान रहा। इस अवसर पर आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन सी.एम.एस. छात्राओं कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह एवं सारिया खान की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया गया जबकि पिताजी व टीचर-गार्जियन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, आई.सी.एस.ई (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षा में 99.80 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्र चन्द्रांश राय की माताजी को भी फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के सभी 3791 टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3971 टॉपर छात्रों ने आज प्रातः अपनी रिकार्ड तोड़ सफलता का ‘विजय जुलूस निकालकर अन्य छात्रों को प्रेरणा दी।

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।