loader
मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद से बसपा का उत्तराधिकार वापस

मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद से बसपा का उत्तराधिकार वापस

May 7, 2024, 10:27 PM

 बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुछ महीने पहले भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। मंगलवार को मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर से हटा दिया। मायावती ने उनको हटाने के पीछे अपरिपक्वता बताया है।मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किए। उन्होंने कहा कि विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है, जिसके लिए मान्यनीय श्री कांशीराम जी और मैंने खुद भी अपनी पूरी जिन्दगी समर्पित की है। इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।इसी क्रम में पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी और मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है, जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी और मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी और मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग और कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।