loader
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव, रॉबर्ट्सगंज से पकौड़ी लाल कोल का टिकट कटा

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव, रॉबर्ट्सगंज से पकौड़ी लाल कोल का टिकट कटा

May 7, 2024, 10:39 PM

 भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी अपना दल सोनेलाल (Apna Dal S) ने यूपी की दो लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अपना दल एस ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को कैंडिडेट घोषित किया है, जबकि रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल एस ने मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर विधायक रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया है। रिंकी कोल पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। अपना दल एस को गठबंधन में यूपी की दो लोकसभा सीटें मिली हैं। उन्हीं दोनों सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस चुनाव लड़ने जा रही है। 2014 और 2019 में अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर सीट से चुनाव जीता था, जबकि रॉबर्ट्सगंज सीट पर 2014 में बीजेपी और 2019 में अपना दल एस के उम्मीदवार पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की थी। इस बार अपना दल एस ने रॉबर्ट्सगंज सीट से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है। रिंकी कोल मौजूदा समय में छानबे सीट से विधायक है। उन्होंने 2023 में छानबे सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। रिंकी के पति भी छानबे सीट से 2022 और 2017 में विधायक रह चुके हैं। छानबे सीट मिर्जापुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है।लोकसभा का चुनाव दिन पर दिन रोमाचंक होता जा रहा है। बीजेपी मिशन 80 की हासिल करने के लिए यूपी की 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सहयोगी दलों के लिए मात्र 5 सीट छोड़ी है, जिसमें अपना दल एस 2 सीट, राष्ट्रीय लोकदल 2 सीट और सुभासपा को एक सीट मिली है। सभी दल अभी तक अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर चुके थे, लेकिन अपना दल सोनेलाल ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी। इसी के चलते मंगलवार को दोनों सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिया है।

Share Now


Your Comments!

महत्वपूर्ण सूचना -भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।